May 4, 2021

चरणं शरणं गच्छामि…मैं तरुणा कपूर फरीदाबाद से अपना मार्च माह का अनुभव शेयर करना चाहती हूँ। परम जी की कृपा से मांजी की मेहनत से रोज लाइव क्लास द्वारा प्रचार करना भी आसान हो गया है। मांजी ने होली उत्सव का भी विशेष लाभ दिलवाया। मांजी आप रोज हमे परम जी का आशीर्वाद तो दिलाती हैं और आपने 31 मार्च को अपने प्राप्ति दिवस और जन्मदिन की खुशी परम परिवार के साथ मना कर हमें सच में परम जी के रंग में रंग दिया। धन्यवाद मांजी आपका हम सबको रोज अच्छा और सच्चा जीवन जीना सिखाने के लिए। धन्यवाद परम जी हमें इतनी प्यारी अध्यात्मिक मां देने के लिए। चरणं शरणं गच्छामि…