जाको राखे परमजी, मार सके ना कोई…ये लाइन्स हमारे परिवार के ऊपर बिलकुल सटीक बैठती हैं। मैं कृतिका शर्मा, परमधाम फरीदाबाद से अपना आज का अनुभव आपके साथ शेयर कर रही हूं, हमारे घर के बिजली के मीटर घर के बाहर एक पोल पर लगे हुए थे, बारिश के कारण उसमे शॉट सर्किट हुआ और आग लगी और देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप लिया, जो थमता हुआ नहीं दिख रहा था। गली के सभी लोग सड़कों पर बाहर निकल आए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। हम परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर सामूहिक पप्र किया, और आग में रेत डालना शुरू किया, मां ने रेत को भी अर्पण कर दिया, जिससे आग कुछ ही समय में कंट्रोल में आई। इसी बीच बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड को भी फोन किया, परंतु वहां से कोई भी मदद नहीं आई। यह आग केवल परम जी की शक्ति से, सामूहिक पप्र, और अर्पण करके रेत डालने से ही आग बुझी। परम जी की शक्ति महान है, जहां कोई मदद नहीं पहुंचती, वहां परम जी की शक्ति पहुंचती है, और हमारी रक्षा करती है। यह हमारा, परम जी भक्ति मास का बहुत बड़ा अनुभव है। नियमित रूप से सुरक्षा जल छिड़कने से और नियमित P3Y करने से यह सुरक्षा मिली। धन्यवाद परमजी…धन्यवाद परमजी…धन्यवाद परमजी…धन्यवाद भारती मां…
September 6, 2021