April 18, 2022

P3Y रोगनिवारण अनुसंधान क्लास में बहुत शक्ति है, इसे करने से रोगों में राहत मिलती है। मैंने last month ये क्लास अटेंड की थी तब से मैं दिन में एक बार ये अनुसंधान रोज करती हूँ। मेरी गले की एक nerve damage हो गयी है, जिसके कारण बोलने, हँसने, खाने में बहुत ही तकलीफ होती है। ये एक rare disease है, जिसकी surgery के लिए docters भी मना करते है। इस अनुसंधान को करने से राहत है। परमजी ऐसे ही अपनी कृपा बनाये रखें। जहां सारे प्रयास असफल होते है वहां भी परमजी की शक्ति काम करती है। परमजी और माँ का बहुत बहुत आभार।