T-5
March 25, 2021
चरणं शरणं गच्छामि…मैं तरुणा कपूर फरीदाबाद से अपना अनुभव शेयर करना चाहती हूँ। फरवरी पहली तारीख को मैंने और मेरे पति गोपाल कपूर ने परम धाम में आकर मांजी के साथ 11वाक्य किए और परम जी को अपना व्यवसाय मासिक अर्पण किया। परम जी के वचन अनुसार जीवन हे मुश्किलें तो आयेगी ही परन्तु परम जी की कृपा से सब मुश्किलों का समाधान भी हुआ और कमाई भी अच्छी रही। धन्यवाद परम जी धन्यवाद मांजी परम जी की कृपा आशीर्वाद दिलाने के लिये। चरणं शरणं गच्छामि